चिहरा थाना क्षेत्र के चहबच्चा मोहली टोला स्थित एक मकान में फंदे से झूलता हुआ एक शिक्षक का शव बरामद हुआ है. जमुई जिलांतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव निवासी समीर हसन उर्फ बेचू 25 वर्ष पिता स्व नबी मियां (अब मृतक) निजी स्तर पर ट्यूशन पढ़ाता था. वे मूल रूप से देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी गांव का रहनेवाले हैं. पिछले कुछ दिनों से उनका परिवार बरमोरिया में आकर बस गया है. समीर हसन चहबच्चा (चकाई) गांव में रहकर ट्यूशन पढ़ाने के अलावा चकाई पीपीवाई कॉलेज में स्नातक का छात्र भी था. पुलिस ने शव के समीप से एक संदिग्ध सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मृतक समीर हसन प्रत्येक दिन सुबह अपने अगल बगल के साथियों के साथ टहलने के लिए जाता था. बुधवार सुबह जब वह नहीं उठा और टहलने नहीं निकला तो साथियों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब उसके कमरे के समीप जाकर देखा तो दरवाजे से झांका तो देखा की फंदे से उसका शव झूल रहा था. इसके बाद मामले की सूचना अगल-बगल के लोगों को दी गयी. सूचना पाकर चिहरा थाना अध्यक्ष रिंकू रजक पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया. समीर पूर्व मुखिया हेमलाल पंडित के मकान में किराया पर रहता था, जहां ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. इसके बाद मामले की सूचना मृतक के परिवार के लोगों को दी गयी.
जांच के लिए बुलायी गयी एफएसएल की टीम
मृतक के परिवार के लोग पहुंचे तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. टीम ने भी शव और कमरे के समीप अगल-बगल का मुआयना किया तथा संदिग्ध सुसाइड नोट को की भी पड़ताल की. पुलिस की टीम के द्वारा सुसाइड नोट और मृतक के लिखावट का मिलान किया जा रहा है. इधर घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के चचेरे भाई दाऊद अंसारी ने अपने भाई की हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि समीर की शादी नहीं हुई थी उसके माता – पिता की भी मौत हो चुकी है.
जांच के बाद ही मौत के कारणों का होगा खुलासा : थाना प्रभारी
मामले को लेकर चिहरा थाना प्रभारी रिंकू रजक ने बताया की फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया है. एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. एफएसएल टीम भी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

