19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर्थन दीजिए, साथ देंगे, शर्मिंदा नहीं करेंगे : विनोद सिंह

शनिवार को इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने गांडेय तथा बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की अपील की.

गिरिडीह. शनिवार को इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने गांडेय तथा बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की अपील की. उनके साथ पार्टी के गांडेय विस क्षेत्र के नेता राजेश यादव भी थे. श्री सिंह ने ताराटांड़-भंडारीडीह, नावाटांड, फुलची, तिनपतली, डहुआटांड़, डोकीडीह, चंपापुर, उदयपुर, महेशमुंडी, राताबहियार, केशोटांड़, बलायडीह, मंडाटांड़, बैजनाथपुर आदि गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की. श्री सिंह ने कहा कि लोग उनका समर्थन करें, वे उनके साथ रहेंगे, जनता को शर्मिंदा नहीं करेंगे. कहा कि कोडरमा लोस क्षेत्र की जनता के साथ विकास और जन सुविधाओं के मामले में घोर उपेक्षा की गई है. 10 साल का शासन चलाने के उपरांत भी आज भाजपा के पास अपने ही किए गए वादों को लेकर उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वे 400 पार का खोखला और हास्यास्पद नारा दे रहे हैं. जनता उनकी चालाकी को समझ चुकी है. मौके पर मुख्य रूप से माले नेता मेहताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, झामुमो नेता हीरालाल मुर्मू, अशोक सोरेन, कांग्रेस नेता अकबर अंसारी, मनोज यादव, दारा सिंह, श्याम किशोर हांसदा, यमुना सिंह, दशरथ पंडित, झंडु वर्मा, शहादत अंसारी, शेखर सिंह, राजू पासवान, अजय यादव, खुर्शीद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel