बठक की अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन ने की. बैठक धनवार छठ पूजा समिति व दीवान टोला छठ पूजा समिति मौजू रहे. एसडीओ ने कहा कहा कि छठ महापर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है. इसके आयोजन में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. राजधनवार राजा घाट की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर वाहन परिचालन को सुचारु रखने, पार्किंग स्थलों की व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष यातायात योजना तैयार करने का निर्देश उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दी. समितियों से इसमें सहयोग करने की अपील की.
पर्याप्त जवानों को किया जायेगा तैनात : एसडीपीओ
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पर्व की अवधि के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़-नियंत्रण, संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता एवं रात्रि गश्ती सुनिश्चित की जायेगी. मौके पर एसी खोरीमहुआ सुनील कुमार प्रजापति, कार्यपालक दंडाधिकारी खोरीमहुआ अभिषेक कुमार, बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ यशवंत सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी धनवार नगर पंचायत हर्षवर्धन, थाना प्रभारी धनवार सत्येंद्र पाल, घोड़थंभा ओपी प्रभारी घोड़थंभा धमेंद्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

