मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित मोर्यपुरी कॉलोनी का रहनेवाला था प्रिंस राजमुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित उसरी वाटर फॉल में नहाने के दौरान 17 वर्षीय एक किशोर की डूबकर मौत हो गयी. पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित मोर्यपुरी कॉलोनी निवासी वीरेंद्र वर्मा के 17 वर्षीय बेटे प्रिंस राज के रूप की गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. किशोर ट्यूशन पढ़ने घर से निकला था. वह अपने दो दोस्तों के साथ उसरी वाटर फॉल नहाने चला गया. नहाने के दौरान प्रिंस गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से शव बाहर निकलवाया.
ट्यूशन जाने की बात कह घर से निकला था किशोर
मृतक के नाना अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 8:30 बजे प्रिंस अपने दो दोस्तों के साथ ट्यूशन जाने को बोलकर निकला था. तीन-चार घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो वे लोग इधर-उधर फोन कर पता करने लगे. दोपहर लगभग एक बजे उसके साथ गये दोस्तों का फोन आया कि प्रिंस राज की पानी में डूबने से मौत हो गयी है. प्रिंस के पिता बीएसएफ में जवान हैं और अभी बंगाल में कार्यरत हैं. उनका घर जमुआ थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में है, लेकिन सिहोडीह में ही घर बनाकर रह रहे हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है