बेंगाबाद प्रखंड की कर्णपुरा पंचायत के एक गांव से दो दिन पूर्व लापता हुई नाबालिग छात्रा को बेंगाबाद पुलिस ने रांची के खेलगांव से सकुशल बरामद किया. इसके बाद छात्रा को लेकर पुलिस बेंगाबाद पहुंची और परिजनों को सौंपा. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि परिजनों की डांट फटकार के बाद वह नाराज होकर घर से भागकर रांची पहुंच गयी और वहां काम की तलाश कर रही थी. शाम हो जाने के कारण रांची की एक युवती उसे अपने घर ले गयी. यहां से उसके परिजनों को फोन कर जानकारी दी. शनिवार की शाम रांची से फोन आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. अनुसंधानकर्ता विभूति देव दल बल के साथ रांची के खेलगांव पहुंचे और नाबालिग छात्रा को बरामद कर रविवार की सुबह बेंगाबाद पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

