जोड़ासीमर की प्रीति कुमारी की मौके पर हुई मौत, दो छात्र गंभीर
गावां-सतगावां सड़क पर बंगालीबारा के पास हुई दुर्घटना
गावां-सतगावां सड़क पर बंगालीबारा के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. दो अन्य लोगों के भी मामूली चोट पहुंची है. जानकारी के अनुसार जोड़ासीमर निवासी रश्मि कुमारी पिता सुरेश राय, गुलशन कुमार पिता सीकेंद्र राम, सिंपी कुमारी पिता सुखदेव राजवंशी व प्रीति कुमारी पिता संतोष रजक उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरुआ से कक्षा अष्टम बोर्ड की परीक्षा देकर घर जा रही थे. बंगालीबारा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से दोनों बाइक की टक्कर हो गयी. सभी सड़क पर गिर गयीं. इसी बीच घटनास्थल से गुजर रही एक बस ने प्रीति कुमारी को कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं रश्मि कुमारी व गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. रश्मि कुमारी के दांयें पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल गयी. जबकि, गुलशन कुमार के माथे में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.नहीं पहुंची एंबुलेंस, पुलिस ने घायलों को लाया अस्पताल
गावां. गावां-सतगावां सड़क पर बंगालीबारा के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी. काफी इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया. घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल में आकर विरोध जताया और जांच की मांग की,.सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थानेदार
घटना की सूचना के बाद जोड़ासीमर समेत आसपास गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव के साथ सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता शुरू की. समाचार भेजे जाने तक आंदोलन जारी था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

