नये साल के आगमन को लेकर जहां लोग अभी से जश्न की तैयारी में जुट गये हैं, वहीं गिरिडीह जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. नए साल और पिकनिक सीजन को ध्यान में रखते हुए गिरिडीह पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक रणनीति तैयार कर ली है. बताया जाता है कि दिसंबर माह की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों की ओर रुख करने लगते हैं. ऐसे में किसी भी तरह की अव्यवस्था, असामाजिक गतिविधि या आपराधिक घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है. इस संबंध में गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान बताया कि नए साल को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के सभी संवेदनशील स्थानों और भीड़ भाड़ वाले इलाके की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. एसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था बनाई गई है. शराबखोरी, हुड़दंग, छेड़खानी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस सक्रिय रहेगी. इसके साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है और नियमित पेट्रोलिंग तेज करने को कहा गया है.
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पर रहेगा प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
एसपी ने कहा कि नए साल के जश्न के दौरान जिले में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि पार्क, पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी हाल में शराब का सेवन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस प्रशासन इस पर सख्ती से नजर रखेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी रियायत के कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि नए साल के दौरान अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं, जिससे आम लोगों, परिवारों और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करें. आगे बताया कि जिले के कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां चेक नाका लगाया जाएगा. खासकर पर्यटन स्थलों, मुख्य सड़कों और शहर के प्रवेश व निकास बिंदुओं पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी और इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जाएगी. एसपी ने कहा कि जांच के दौरान यदि कोई व्यक्ति शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटने के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
पर्यटन स्थलों पर रहेगी महिला पुलिस की तैनाती, सिविल ड्रेस में भी रहेगी नजर
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां पुरुष पुलिस बल के साथ-साथ महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी, ताकि महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस की मौजूदगी से छेड़खानी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी. कहा कि नए साल के दौरान पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इसी भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व छेड़खानी, चैन छिनतई, मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई है. इसके तहत सभी पर्यटन स्थलों पर सादे लिबास (सिविल ड्रेस) में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जो संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा. उन्होंने बताया कि सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मी भीड़ के बीच रहकर असामाजिक तत्वों की पहचान करेंगे और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी.
एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि नए साल के दौरान जिले में जहां-जहां अधिक भीड़ जुटने की संभावना रहती है, उन सभी स्थानों पर वे स्वयं जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे. कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे नए साल का जश्न शांति, सौहार्द और कानून के दायरे में रहकर मनाएं. किसी भी प्रकार की अफवाह, हुड़दंग या अवैध गतिविधि से दूर रहें और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

