गिरिडीह पुलिस लगातार कई राज्यों में छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी राजा खोरा, सन्नी राइन और विशाल मंडल हर बार चकमा देकर फरार हो जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अपराधियों की गतिविधियां काफी सक्रिय हैं और वे गिरफ्तारी से बचने के लिए कभी बिहार तो कभी बंगाल की ओर भाग निकलते हैं. पुलिस की एक टीम लगातार उनके संभावित ठिकानों पर निगरानी कर रही है, बावजूद इसके आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा है कि मुख्य आरोपियों में से एक, राजा खोरा नेपाल भाग गया है. हालांकि पुलिस ने इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन खुफिया इनपुट्स के आधार पर बाहरी राज्यों और सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी अत्यंत संगठित तरीके से मूवमेंट कर रहे हैं. सिम बदलना, लोकेशन ऑफ करना, नए ठिकानों पर रहना और स्थानीय लोगों से सीमित संपर्क रखना इन रणनीतियों का उपयोग कर वे गिरफ्तारी से बच रहे हैं. इसके अलावा, अपराधियों को कुछ बाहरी नेटवर्क से भी मदद मिल रही है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. धरचांची गोलीकांड ने इलाके में भय और तनाव का माहौल पैदा किया था. पेट्रोल बमबाजी और गोलीबारी की घटना को पुलिस गंभीरता से लेते हुए लगातार दबिश दे रही है. जमुआ पुलिस और जिला पुलिस की संयुक्त टीम कई बार रात में भी छापेमारी कर चुकी है, लेकिन सफलता अभी भी हाथ नहीं लगी है.
गिरफ्तारी नहीं होने पर की जायेगी कुर्की : आईजी
मामले पर बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि धरचांची गोलीबारी और पेट्रोल बमबाजी के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्की करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. आईजी ने बताया कि गिरिडीह पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिन पुलिस अधिकारियों या टीमों द्वारा फरार अपराधियों को पकड़ा जाएगा, उन्हें रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. आईजी श्री भास्कर ने कहा की घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. गिरिडीह एसपी को निर्देश दिया है कि सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और कठोर कानूनी कार्रवाई करें. अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है और बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

