किसान जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि तिसरी, गिरिडीह सदर एवं बेंगाबाद अंचल में बिना घूस का अंचल अधिकारी द्वारा रैयतों का काम नहीं करते हैं. वर्ष 2026 में इन तीनों अंचल में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में करो या मरो के तर्ज पर लोकतांत्रिक तरीके से वृहद आंदोलन करने का रणनीति बनायी गयी. बैठक में दासो मुर्मू, विजय कुमार, जहांगीर अंसारी, शांति टुडू, ममता कुमारी, मालती देवी, दीपशिखा हेम्ब्रोम, रीना टुडू, सुनीता मरांडी, रनिया हांसदा, शंभू राय, सबीना हेम्ब्रोम, अफसर खान, संतोष बास्के, थंभी मंडल, धनेश्वर मरांडी सहित अनेकों किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

