गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह इलाके में सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद में पथराव हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की सुबह 10:30 बजे की है. धरियाडीह का एक युवक किसी काम से रास्ते से गुजर रहा था. दूसरे पक्ष के भी लोग उसी रास्ते में खड़े थे. अचानक दोनों पक्षों के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर पथराव भी होने लगा. इससे इलाके में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद को शांत करने की कोशिश की. वहीं, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह भी पहुंचे और स्थिति को संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई की. डीएसपी ने आरोपितों को खदेड़कर भगा दिया. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और जवानों की तैनाती कर दी. डीएसपी ने बताया कि विवाद मामूली था और फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
रात में फिर बढ़ा विवाद
इधर, रात नौ बजे फिर से विवाद हो गया. इसके बाद पथराव शुरू हुआ. सूचना पर अधिकारी काफी संख्या में जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा. क्षेत्र में पुलिस की गश्त तेज कर दी गयी है. पुलिस उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर रही है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है