देवरी थाना क्षेत्र के देवपहाड़ी गांव में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी व मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गये. घायलों में बासुदेव साव (45), दशरथ साव (38), क्रांति कुमारी (17), वीरेंद्र साव (40), विजय साव (34), नरेश साव (39), चमेली देवी (60) व गोविंद साव (66) शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सीएचसी देवरी लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद वीरेंद्र व बासुदेव को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बासुदेव ने बताया कि वह अपनी खरीदी जमीन पर घर बना रहे थे. इस दौरान नरेश साव, वीरेंद्र साव व उसके परिवार के सदस्यों ने ईंट, पत्थर, लाठी, कुल्हाड़ी, कुदाल आदि से मारकर घायल कर दिया गया. वहीं, विजय साव ने बताया कि बासुदेव साव व दशरथ साव हिस्से से अधिक जमीन पर घर बना रहे थे. हिस्सा से अधिक भूमि पर काम करने से मना करने पर कुदाल, कुल्हाड़ी, तलवार, लाठी व ईंट पत्थर से हमला कर जख्मी कर दिया गया. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

