एंगल हटने के कारण पुल से गुजरने वालों की संख्या बढ़ गयी है. बैरियर क्षतिग्रस्त करने की सूचना पर गुरुवार समाजसेवी दिलीप उपाध्याय, भाजपा नेता दीपक पंडित, उप मुखिया जगदीश वर्मा, पूर्व मुखिया के प्रतिनिधि उपेंद्र वर्मा, निर्वतमान वार्ड पार्षद सहदेव वर्मा, महावीर वर्मा, पप्पू वर्मा, दिलीप मरिक ने पुल का निरीक्षण किया.
प्रशासन से तत्काल पहल की मांग
पुल पर घटना रोकने के लिए जिला प्रशासन से जांच कर तत्काल पहल करने की मांग की है. बता दें कि पुल का पाया धंसने के कारण बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस पुल का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में हुआ था. इस पर बड़े-बड़े मालवाहकों का आवागमन होता था. पुल की स्थिति की देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंत्री सुदिव्य सोनू व गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन से जल्द इस पुल की वास्तविक स्थिति की जांच करवा निर्माण के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

