विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र द्वारा आयोजित 36वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिनांक 13 जुलाई को राजगीर, बिहार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छह प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक विद्यालय के नाम किया. विद्यालय के शंकर कुशवाहा, करण कुमार चौधरी एवं पीयूष कुमार राय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया, सागर साव और ऋषभ मंडल ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया. प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान प्रधानाचार्य आनंद कमल ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अजीत मिश्रा, राजेंद्र लाल बरनवाल, नागमणि कुमार, मुकेश कुमार समेत समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया. विद्यालय परिवार ने सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

