तिसरी प्रखंड मुख्यालय से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थल कबूतरी पहाड़ी पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सैकड़ों लोगों ने कबूतरानाथ बाबा पर जलाभिषेक किया और श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के तिसरी, चंदौरी, गुमगी, सिंघो, लोकाई, भंडारी, लक्ष्मीपुर, पपीलो आदि के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की, पर कार्तिक पूर्णिमा पर प्रखंड ही नहीं, जिले के प्रमुख तीर्थस्थल तिसरी के कबूतरानाथ बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. यहां दूरदराज से लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं.
देवरी के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. लकड़गढ़ा महादेव मंदिर में हवन के साथ एक माह से चल रहे कार्तिक स्नान व सामूहिक पूजा का समापन हो गया. इसके पूर्व मंगलवार की रात में कार्तिक जागरण समिति ने सत्यनारायण कथा करवायी गयी. कथा के उपरांत भंडारा हुआ. जागरण में रात भर श्रद्धालु झूमते रहे. इधर, देवपहाड़ी शिवमठ, लकड़गढ़ा महादेव मंदिर, जीरानाथ महादेव मंदिर, बेलकुशी महादेव मंदिर में अलसुबह में ही लोग पूजा के लिए जमा होने लगे. मंदिरों के पास स्थित तालाब में स्नान के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

