वर्ल्ड पूणे कोशिश शोटोकन कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत शनिवार को नगर भवन में हुई. इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा नेपाल, भूट्टान, अफगानिस्तान और मलेशिया की टीम ने हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, डॉ विजय सिंह, देवेंद्र सिंह, संघ के संरक्षक झूनाकांत व राजधनवार के प्रमुख गौतम सिंह ने किया. पहले दिन भारत और नेपाल का दबदबा रहा. इसकी जानकारी शोटोकन इंडिया के अधिकारी एमपीएल सिंह ने दी. बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखंड के भी खिलाड़ियों ने भाग ले रहे हैं. इनमें गिरिडीह, देवघर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा और पलामू के खिलाड़ी शामिल है. निर्णायक नागेंद्र औली, अभिषेक सिंह, गुरु शाहबाज हुसैन, श्याम, संतोष कुमार, डॉ अज्जू हसन सिद्दीकी, निरंजन कुमार, रमेश गुरु, कमल गुरु आदि है. खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि गिरिडीह जैसे छोटे शहर में इतने बड़े कार्यक्रम का होना गर्व की बात है. ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह में हमेशा किया जायेगा. बताया कि जुलाई महीने में फोर्थ इन नेपाली कराटे चैंपियनशिप का भी आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

