27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News:राज्यस्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिले के छह प्रतिभागी

Giridih News:राज्यस्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में जिले के छह प्रतिभागी शामिल होंगे. इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी ने दी.

अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय रांची परिसर स्थित मल्टीपरपस हॉल में 16 मई को इंसपायर अवार्ड मानक स्कीम अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में गिरिडीह जिले के छह प्रतिभागी शामिल होंगे. इसकी जानकारी डीइओ वसीम अहमद ने दी. डीइओ ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में मकतपुर उवि गिरिडीह का गोविंद अग्रवाल, उमवि बिराजपुर डुमरी की ममता कुमारी, उउवि कुरहोबिंदो जमुआ की शालू कुमारी, उउवि मधवाडीह, बेंगाबाद के सोनू कुमार, केजीबीवी तिसरी की निशा कुमारी व प्लस टू उवि गावां के सचिन चौधरी शामिल है. विद्यार्थियों के साथ शिक्षक सुनील कुमार व सहायक शिक्षिका जूली कुमारी जायेंगे.

18 मई को गिरिडीह प्लस टू उवि में होगी राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 18 मई को होगा. डीइओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर के परीक्षार्थी गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र पर परीक्षा देंगे. परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. केंद्राधीक्षक और वीक्षक को परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरतने और नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है, ताकि अनियमितता को रोकी जा सके. छात्रवृत्ति मिलने से कमजोर मेधावी छात्रों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होती है.

20 मई से शुरू होगी 11वीं की परीक्षा

जैक द्वारा आयोजित 11वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मई से शुरू होकर 22 मई तक चलेगी. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ ने बताया कि संबंधित स्कूलों का जहां 12वीं बोर्ड के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जाता है, वहीं 11वीं बोर्ड का केंद्र बनाया गया है. कहा कि परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. बताया कि 20 मई को पहली पाली 10:45 से 12 बजे तथा दूसरी पाली 2 बजे से 3:15 तक, 21 मई को पहली पाली 10:45 से 1 बजे व दूसरी पाली 2 बजे से 5:15 बजे तथा 22 मई को पहली पाली 10:45 से 12 बजे तथा दूसरी पाली 2 बजे से 3:15 में परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel