33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘धरती क्यूं रसवंती है, पावन महावीर जयंती है’ से गूंजा डुमरी

Giridih News :‘धरती क्यूं रसवंती है, पावन महावीर जयंती है’ के गगनचुंबी उद्घोष के साथ पीएनडी जैन उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

‘धरती क्यूं रसवंती है, पावन महावीर जयंती है’ के गगनचुंबी उदघोष के साथ पीएनडी जैन उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गयी. नेतृत्व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन कर रहे थे. विद्यालय प्रांगण से प्रभात फेरी निकलकर स्टेशन रोड, अहिंसा चौक, शिवाजी नगर व पारसनाथ स्टेशन का भ्रमण करते हुए जैन उदासीन महिला आश्रम पहुंची. प्रभात फेरी का उद्देश्य लोगों को भगवान महावीर के पंच महाव्रत सत्य, अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य एवं अपरिग्रह को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश देना था. नवकार महामंत्र का जाप और काम, क्रोध, ईर्ष्या, लिप्सा जैसी मानसिक मलिनताओं से परिशुद्ध होकर सात्विक भोजन एवं सरल जीवन शैली को अपनाकर हम खुद के जीवन को सुखमय बना सकते हैं. वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन, डाॅ श्याम कुमार सिंह, डाॅ विवेक जैन, देवेश कुमार देव, संजीव कुमार जैन, रजत जैन, रुपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंता, दयानंद कुमार आदि ने प्रभात फेरी एवं प्रसाद वितरण में अपनी अहम भूमिका निभायी.

जैन धर्मावलंबियों ने निकाली शोभा यात्रा

जैन धर्मावलंबियों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा में जैन धर्मावलंबी धन के देवता कुबेर, भगवान के अंगरक्षक आदि के रूप में सजकर शामिल हुए. कहा गया कि सात्विक भोजन व पंच महाव्रत का पालन कर हम खुद को स्वस्थ एवं समाज को बेहतर बना सकते हैं. इसरी बाजार में दिगंबर जैन समाज ने रथ यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया. रथ यात्रा तेरहपंथी कोठी से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए वापस कोठी पहुंची. रथ को समाज के दर्जनों लोगों ने खींचा. यात्रा में प्रियेश व जिनेश जैन सारथी और खजांची, अशोक जैन, सुनील जैन, प्रिंस जिनेश जैन, इंद्र और वीरेंद्र कुमार जैन शास्त्री स्वासी बने. नीता जैन समेत कई महिलाएं हाथों में मंगल कलश लेकर शामिल हुईंं. इसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदीप जैन, विनोद जैन, अशोक जैन, सुनील जैन, दीपक जैन, अभय जैन, संजीव जैन, नीता जैन, रश्मि जैन, सीमा जैन, अनीता जैन, सुषमा जैन, सुबोध जैन, रजत जैन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel