भीखोडीह गांव की सुनीता देवी ने जमुआ के बीडीओ को एक आवेदन देकर कहा है कि मुखिया उमा देवी पंचायत सेवक की मिलीभगत से अबुआ आवास के नाम पर इन दिनों गरीबों व मकान विहीन लोगों से आवास देने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रही हैं.
इस दौरान कलिया देवी, गेंदिया देवी, चमेली देवी, बबीता देवी, अनिता देवी, प्रतिमा देवी, ललिता देवी, सारो देवी, संगीता देवी, अंजू देवी, शकुंतला देवी, पिंकी देवी आदि ने बीडीओ को दिये आवेदन में कहा है कि मुखिया बगैर रुपये लिए कुछ काम नहीं करती हैं. जो लोग रुपये देते है उन्हीं का काम करती हैं.अबुआ आवास और पीएम आवास की स्वीकृति देने के नाम पर पहले रुपये की मांग करती हैं. वर्तमान समय में दो मंजिला मकान वाले को आवास दिया जा रहा है, इसकी जांच की जाये.
क्या कहती हैं मुखिया
मुखिया ने कहा कि जिन लोगों के स्वार्थ की पूर्ति नहीं हुई है, वे लोग ही ग्रामीणों को बहला फुसलाकर मेरे विरुद्ध खड़ा कर रहे हैं. कहा कि सुनीता देवी एवं उनके परिजनों से मेरा पूर्व से जमीन से जुड़ा विवाद चला आ रहा है.यही कारण है कि मेरी पंचायत की लोकप्रियता को देखकर विपक्षियों को परेशानी हो रही है. पूरे मामले की जमुआ के बीडीओ ने जांच की है. मुझे जांच रिपोर्ट पर पूर्ण विश्वास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

