Giridih News : गिरिडीह के गावां प्रखंड के पिहरा बाजार के पास रविवार को एक कुत्ते ने सात लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. पिहरा बाजार मार्ग से गुजरे रहे 45 वर्षीय विनोद साव व 40 वर्षीय मनोज साव (दोनों के पिता बृजनंदन साव), 32 वर्षीय विकास कुमार (पिता स्व बसंत साव), 11 माह के अभ्यांश कुमार (पिता अतिश कुमार) 17 वर्षीय अंकित कुमार (पिता किशुन यादव), 13 वर्षीय अर्जुन कुमार (पिता रामु कुमार) को काटकर जख्मी कर दिया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गयी. पिता की गोद में खेल रहे अभ्यांश को पैर में काटकर कुत्ते ने जख्मी कर दिया. बाद में आसपास के लोग जुटे और कुत्ते को मार डाला. इधर, सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में इलाज के लिए पहुंचाया. चिकित्सकों ने सभी को एंटी रेबिज का इंजेक्शन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है