23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर संगोष्ठी का आयोजन

Giridih News :सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार शाखा एमएसएमई विकास कार्यालय धनबाद के बैनर तले सोमवार को निर्यात संवर्धन पर राष्ट्रीय स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, बीआर एमएसएमई धनबाद के डायरेक्टर सुजीत कुमार, जमुआ के बीडीओ अमलजी ने किया.

इसमें पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभुकों 149 ने भाग लिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने इसमें लाभुकों को कई जानकारी दी. कहा कि इस तरह का कार्यक्रम उद्यमियों को बढ़ावा मिलता है. एमएसएमई उद्यमियों को व्यापार जगत में आ रहे बदलाव की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी और वे अपने उत्पादों को निर्यात के माध्यम से नये विदेशी बाजारों तक पहुंचाकर बेहतर विकास कर सकेंगे. उन्होंने सभी एमएसएमई प्रतिभागियों को झारखंड सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. बताया कि झारखंड सरकार की तरफ से नयी एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लायी जा रही है.

रजिस्ट्रेशन का तीन फेज पूरा हुआ

बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम अमृत चौधरी ने कहा कि इसके माध्यम से हमारे राज्य के उद्यमी देश के अन्य राज्यों में स्थित सरकारी संस्थानों को भी अपने उत्पाद बेच सकेंगे और अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे. बीडीओ ने कहा कि जमुआ में सबसे अधिक 149 लोगों ने पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए 17 सितंबर 2023 से रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रथम व द्वितीय फेज की केटेगरी शत प्रतिशत पूरी की. तीसरा फेज भी पूरा कर लिया है. कार्यक्रम का संचालन जेएसएस अनिल गोस्वामी ने किया. मौके पर प्रखंड के बीपीएम विकास कुमार के साथ काफी संख्या में उद्यमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel