बगोदर में धड़ल्ले से जारी है तस्करी का खेल
एनजीटी की रोक के बाद नदियों से बालू का उठाव और उसकी तस्करी का खेल बगोदर क्षेत्र में जारी है. बगोदर-सरिया रोड के रास्ते बालू की ढुलाई रात से लेकर अलसुबह तक हो रही है. धंधेबाद मनमाने दर पर प्रति ट्रैक्टर बालू बेच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रोक के बाद भी सरिया में बराकर नदी घाट से बालू का उठाव हो रहा है. घाट से बालू उठाकर बगोदर-सरिया रोड होते बगोदर लाया जाता है. यहां तीन-चार हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर बालू बेची जा रही है. अनुमानत: प्रतिदिन एक सौ से अधिक बालू लदा ट्रैक्टर क्षेत्र में पहुंचते हैं. यह धंधा रात से शुरू होकर अलसुबह तक चलता रहता है. इससे अबुआ आवास बनाने वाले या फिर निजी मकान बनाने वालों की परेशानी बढ़ी हुई है. गुरुवार की सुबह में बगोदर चौक पर एक बालू लदे ट्रैक्टर का चालक धड़-पकड़ का हवाला देते हुए चार हजार रुपये में बालू देने की बात कही. मोल-भाव के 3200 रुपये में वह बालू देने के लिए तैयार हुई, लेकिन गरीब महिला लेने में लेने में असमर्थता जतायी. क्षेत्र में दिन में भी बालू की ढुलाई होती है. जगह-जगह मनमाने दाम पर इसकी बिक्री भी हो रही है, लेकिन प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. क्या कहते हैं सीओ : इस बाबत बगोदर के सीओ मुरारी नायक ने कहा कि बालू तस्करी रोकने के लिए छापेमारी की जायेगी. पकड़े जाने वालों पर प्राथमिक भी दर्ज होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

