30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोक मामले में जांच को रानीडीह पहुंचे एसडीपीओ

Giridih News: उक्त मामले की जांच की गयी. इस मामले में दोनो पक्ष के द्वारा बताए गए तथ्यों की जांच रिपोर्ट शिघ्र हीं गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को सौप दिया जायेगा. जांच टीम में गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव शामिल थे.

देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में बीते बुधवार 4 जून को रानीडीह गांव के ग्रामीणों व देवरी थाना के पुलिस के बीच हुए नोकझोक प्रकरण के मामले की जांच को लेकर खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद शनिवार को रानीडीह गांव पहुंचे. जांच के क्रम में उन्होंने ग्रामीणों व महिलाओं से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिया. इस क्रम में एसडीपीओ रानीडीह गांव पहुंचे और विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं से भी जानकारी ली. इस संबन्ध में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया की रानीडी गांव के एक वारंटी को गिरफ्तार करने देवरी थाना प्रभारी ओर जवान आये थे, जिसका जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें लोगो का कहना था की महिलाओं के साथ गलत हुआ है. उक्त मामले की जांच की गयी. इस मामले में दोनो पक्ष के द्वारा बताए गए तथ्यों की जांच रिपोर्ट शिघ्र हीं गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को सौप दिया जायेगा. जांच टीम में गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव शामिल थे. विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे रानीडीह कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश प्रसाद वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया रानीडीह गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली. अन्य राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता व सामाजिक सदस्य भी रानीडीह गांव पहुंचे. जानकारी लेने के ऊपरांत कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा रानीडीह प्रकरण में पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए जो तरीका अपनाया वह बिल्कुल गलत है. गिरिडीह पुलिस कप्तान से मिलकर यहां के थानेदार को अविलंब तबादला करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. समुचित कार्रवाई नही की गयी तो पार्टी के द्वारा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, रामदेव चौधरी, किशोर राय, कपिलदेव राय, भाकपा माले के कुलदीप राय, भाजपा के अविनाश चंद्र राय, अजय सिंह, झामूमो के ब्यास राय, सहित ब्रह्मर्षि समाज के बमशंकर शर्मा, अनिल सिंह, बनारस प्रासाद सिंह, विनय राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel