23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :एसडीओ ने स्कूली बच्चों से किया संवाद

Giridih News :खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को धनवार प्रखंड अंतर्गत एनआर इंटरनेशनल स्कूल से आये छात्र-छात्राओं से एसडीओ ने संवाद किया. यह संवाद सामाजिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं की जानकारी और समाधान की दिशा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया.

एनआर इंटरनेशनल स्कूल धनवार के बच्चे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे

खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को धनवार प्रखंड अंतर्गत एनआर इंटरनेशनल स्कूल से आये छात्र-छात्राओं से एसडीओ ने संवाद किया. यह संवाद सामाजिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं की जानकारी और समाधान की दिशा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया. विद्यार्थियों ने शिक्षा व्यवस्था में संसाधनों की कमी, शिक्षकों की अनुपस्थिति, लाइब्रेरी और खेल सुविधाओं का अभाव की ओर एसडीओ का ध्यानाकृष्ट किया. ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन, छात्राओं की सुरक्षा, नशा और बाल अपराध जैसी सामाजिक चुनौतियों पर भी खुलकर बातचीत हुई. छात्राओं ने कहा कि विद्यालय आते-जाते रास्ते में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों तथा धनवार बाजार में जाम से निबटने के लिए महिला पुलिस की तैनाती, गश्ती बढ़ाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की. कुछ छात्राओं ने स्थानीय स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की भी मांग की.

संबंधित विभाग को दिया जायेगा समस्या समाधान का निर्देश

एसडीओ ने सभी समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति समाज का दर्पण होती है और उनकी बातें प्रशासन के लिए मार्गदर्शन का कार्य करती है. कहा कि चैलेंज को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. बच्चों से सामाजिक कार्यों में भी भाग लेने की बात कही. कहा यह अनुभव जीवन में काम आएगा. गलती करके इसे स्वीकार करना मजबूत लोगों की निशानी है. जीवन में जो भी तकलीफ, समस्या आये, उसे अपने माता-पिता, बड़े भाई बहनों को तुरंत बतायें. जरूरत से ज्यादा फोन के इस्तेमाल से बचें. कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी के लिए अभी से कड़ी मेहनत करें. मौके पर प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह, धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार, विद्यालय संचालक धर्मेंद्र सेठ, निदेशक नवीन कुमार, प्रिंसिपल शिवशंकर राम, संचालक राजकुमार, संजीत पासवान समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel