गिरिडीह जिले में गर्मी बढ़ने लगी है. मार्च के अंतिम दिन 31 तारीख को गिरिडीह का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है. गर्मी की वजह से एक ओर जहां कई इलाकों में जल संकट गहराने लगा है. वहीं, दूसरी ओर गर्म हवा लोगों को झुलसाने लगी है. जानकार बताते हैं कि धीरे-धीरे तापमान में और बढ़ोतरी होगी. गर्मी के कारण गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है. इस इलाके में लगे कई चापाकल खराब हैं. वहीं नल जल योजना की लचर स्थिति भी लचर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है