विधायक ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. घाघरा साइंस कॉलेज में विज्ञान भवन बनने से छात्रों को प्रयोगात्मक अध्ययन की बेहतर सुविधा मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शहरों के समकक्ष शिक्षा संसाधन उपलब्ध होंगे. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से भवन निर्माण अपनी देखरेख में कराने की बात कही. साथ ही संवेदक को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा गया. मौके पर प्रमुख आशा राज, प्रिंसिपल वसीम अहमद, प्रिंसिपल सुबीर कुमार ख्वास, लक्ष्मण महतो, सोनू सिंह, शशि महतो, सन्नी महतो, चेतलाल महतो, राकेश चौधरी, विजय मिश्रा, कामेश्वर महतो, प्रो. सुभाष कुमार, प्रो बासुदेव महतो, प्रो इंद्रदेव प्रसाद, प्रो बिनोद यादव, प्रो सुधीर राम, प्रो रवि कुमार, प्रकाश कुमार, राजेंद्र कुमार, भोला कुमार, पीयूष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

