स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सरिया प्रखंड क्षेत्र के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में स्कूल रूआर कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके तहत विभाग के सचिव के निर्देशानुसार सोमवार को पहले दिन विद्यालय पहुंचने वाले पहले 10 बच्चों को तिलक लगाया गया. उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उन्हें उत्साहित किया गया. अन्य बच्चों को भी समय का पालन करने की बात कही गई. अक्षय कुमार प्रभाकरण ने बताया कि कार्यक्रम के तहत एसएमसी सदस्य शिक्षक तथा अभिभावक लगातार अनुपस्थित रह रही छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करेंगे. आंगनबाड़ी से प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना विद्यालय में कक्षा बार बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नति की समीक्षा करना है. सरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय सरिया (बालक), कन्या मध्य विद्यालय, उमवि चंद्रमारणी, मध्य विद्यालय कैलाटांड़, मध्य विद्यालय बागोडीह, मध्य विद्यालय मंदरामो आदि विद्यालयों में स्कूल रुआर कार्यक्रम 2025 के तहत सोमवार को बच्चों को तिलक लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

