बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें प्रशिक्षुओं ने उत्साह ले भाग लिया. प्रशिक्षुओं ने हाउस के अनुसार राखी मेकिंग व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से सावन महोत्सव को आकर्षक रूप दिया. प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में सांस्कृतिक जागरूकता, पारंपरिक मूल्यों का सम्मान तथा रचनात्मकता व कलात्मक कौशलों का विकास करना है. इससे छात्रों में टीम भावना भी बढ़ती है. विद्यार्थियों के प्रतिभा सामने आती है. राखी मेकिंग में स्वामी विवेकानंद हाउस, रवींद्रनाथ टैगोर हाउस तथा राधाकृष्णन हाउस व डीएलएड और मेहंदी प्रतियोगिता में सावित्री बाई फूले हाउस, स्वामी विवेकानंद हाउस व डीएलएड और राधाकृष्णन हाउस व रवींद्रनाथ टैगोर हाउस क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. प्राचार्य व डॉ. हरदीप कौर ने पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर जमैयार व डोली कुमारी थे. मौके पर सभी सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी व प्रशिक्षु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

