पत्र में कहा गया है कि 13 अक्तूबर सोमवार और 14 अक्तूबर मंगलवार को रेलवे फाटक पर ट्रैक मशीन के माध्यम से स्लीपर बदलने का कार्य किया जायेगा. इस कारण रेलवे फाटक एलसी-20 एसपीएल/टी इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेगा. सरिया से होकर गुजरने वाली रांची-देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर उक्त दो दिनों तक चार घंटे तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसकी जानकारी रेलवे यातायात प्रभारी पारसनाथ, स्टेशन प्रबंधक हजारीबाग रोड, आरपीएफ निरीक्षक हजारीबाग रोड, सरिया के थाना प्रभारी को दी गयी है. इस ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने बताया इस दौरान रेलवे लाइन से गुजरने वाली यात्री ट्रेन प्रभावित नहीं होंगी, क्योंकि इस अवधि में किसी यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं होता है. लेकिन गुड्स ट्रेन (मालवाहक ट्रेन) का परिचालन प्रभावित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

