देवरी के वनपाल नीरज कुमार पांडेय ने रविवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2025- 26 में देवरी अंचल के गरहाटांड़ मौजा की 138 हेक्टेयर वन भूमि में 2 लाख 31 हजार पौधों को लगाया जाएगा. इसी प्रकार भंडरा मौजा की 55 हेक्टेयर वनभूमि में 60 हजार पौधे, जगई मौजा के 16 हेक्टेयर वन भूमि में 19 हजार पौधे, नवादा मौजा के 09 हेक्टेयर वन भूमि में 10 हजार पौधे तथा घसकरीडीह मौजा में 05 हेक्टेयर वन भूमि पर 5500 पौधे को लगाया जाएगा. इस प्रकार कुल पांच गांवों की 223 हेक्टेयर वन भूमि पर 03 लाख 30 हजार पौधे को लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पौधारोपण के लिए उपरोक्त गांवों में मापी करवाकर वन भूमि को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक वन भूमि में कटहल, कदम, आंवला, शहतूत, जामुन, जंगल जलेबी, गूलर, नीम, अर्जुन, शीशम, सागवान, मोलाश्री, महोगनी तथा अकेशिया की पौधे को लगाया जाएगा. मौके पर वन उप परिसर पदाधिकारी राहुल कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

