पंचायत प्रतिनिधियों, मुखियाओं, जनप्रतिनिधियों और प्रखंड अधिकारियों की उपस्थिति में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. बसंती देवी, फातिमा खातून, अजमेरी खातून आदि कई लाभुकों ने अपने नये घर की चाबी पाकर खिल उठे. जिन लाभुकों के आवास निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी थी, उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपे गये. संकल्प सभा में वक्ताओं ने राज्य के विकास में जनता की भागीदारी पर जोर दिया.
जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार
बीडीओ देवेंद्र कुमार के अनुसार झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और जनता तक सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. संकल्प सभा में ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया. झारखंड को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का आह्वान किया गया. पूरे प्रखंड में स्थापना दिवस को लेकर जनभागीदारी और उत्साह का माहौल रहा. मौके पर मुखिया नागेश्वर यादव, सोनी देवी, मजहर अली, दीपक कुमार, संतोष कुमार, रवि कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

