गावां पुलिस ने गुरुवार की शाम बेला महादेव मंदिर के पास सड़क किनारे एक बालू लोड ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. पुलिस ने जब्त ट्रॉली जेसीबी से गावां थाना में लाकर रखा है. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि स्थानीय नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव कर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो चालक इंजन लेकर भाग निकला. बाद में लावारिस अवस्था में बालू लोड ट्रॉली को जब्त कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

