सामाजिक सुधार कमेटी (इस्लाह मुआसरा तंजिम) मुस्लिम समाज में बढ़ रहे दहेज व डीजे के प्रचलन को रोकने के लिए काम कर रही है. अब यह कमेटी युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को खत्म करने और शिक्षा को बढ़ावा देने को ले जागरूकता अभियान चलायेगी. यह जानकारी कमेटी के सदर इमरान आलम ने दी. उन्होंने बताया कि दो वर्ष से संस्था दहेज और डीजे पर रोक के लिए काम कर रही है. इसमें कई अंजुमन का भी साथ मिला है. अब युवाओं के बीच बढ़ रही नशे की लत को रोकने और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे. इसी कड़ी में जल्द ही जिले के सभी प्रखंड की अंजुमन कमेटी के सदर सेक्रेट्री और इमाम की बैठक होगी. इसमें कई निर्णय लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रभावी लोगों का साथ मिलना शुरू हो गया है. लगातार अंजुमन का दौरा भी चल रहा है. इसी कड़ी में जामिया रिजविया के नाजिम मौलाना आशिफ इकबाल, जमीयतुल मुस्तफ़ा हैसला बगोदर के डाइरेक्टर मुफ़्ती अजहर रजा मिशवाही, मुफ़्ती शाहिद, मौलाना रऊफ रौनक, मौलाना एजाज, हाफिज अजमत, कारी जमील ने भी इस इस मुहिम का स्वागत किया है. मौलाना रऊफ रौनक ने कहा कि इमाम अब सिर्फ इमामत नहीं करेंगे, बल्कि समाज सुधार के आवाम और तंजीमो के हर कदम में आगे रहेंगे. कहा कि जरूरत पड़ी तो सभी आलिम और इमाम मिलकर कुछ बड़े और कड़े निर्णय लेंगे. दहेज व डीजे से परेशानी तो थी ही, अब युवाओं में नशे की आदत तेजी से बढ़ रही है. इसे हर हाल में रोका जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

