26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

Giridih News : असामाजिक तत्वों ने 16 मई को तोड़ा था राजधानी एक्सप्रेस का शीशा

Giridih News : आरपीएफ ने सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह में रविवार को जागरूकता अभियान चलाया. यहां 16 मई को ट्रेन संख्या 12301 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का शीशा शरारती तत्वों वे तोड़ दिया था. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था है, लेकिन घटना की शिकायत रेल यात्रियों ने अधिकारियों से की थी. शिकायत की जांच आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार की अगुवाई में रविवार को सरिया थाना क्षेत्र, केसवारी स्टेशन और रेलवे लाइन के किनारे स्थित बरवाडीह में जांच की. इस दौरान जागरूकता अभियान स्थानीय मुखिया ग्यासुद्दीन अंसारी के साथ मिलकर चलाया. आरपीएफ के अधिकारियों ने लोगों से ट्रेनों पर पत्थरबाजी नहीं करने की अपील की. कहा कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर नहीं रखें. ऐसा करने से रेल में सफर करने वाले यात्री चोटिल हो सकते हैं. रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है.

पैसेंजर ट्रेनों में पथराव करना अपराध

उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि चलती गाड़ी पर पत्थर चलाया अपराध है. बाल व मानव तस्करी नहीं करने, यात्रा के दौरान अनजान यात्रियों से खाने-पीने का समान नहीं लेने, बिना जरूरी किसी कारण के ट्रेन की चेन पुलिंग नहीं रोकने, रेलवे फाटक बंद होने पर लाइन पार नहीं करने, ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने की बात कही. कहा कि मालगाड़ी से कोयला व अन्य सामग्री की चोरी नहीं करें. आरक्षित कोच में यात्रा नहीं करना, रेलवे संपत्ति की चोरी, सिग्नल उपकरणों के साथ छेड़छाड़, ट्रेन और रेल परिक्षेत्र में गंदगी नहीं फैलाना, विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ के साथ लेकर यात्रा करना अपराध हैं, इसलिए ऐसा नहीं करें. पकड़े जाने रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना व सजा दोनों का प्रावधान है. कहा कि रेलवे परिक्षेत्र में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो इसकी तत्काल सूचना आरपीएफ या जीआरपी को दें. यात्रा के दौरान कोई परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें. अभियान में केसवारी रेलवे स्टेशन मैनेजर, आरपीएफ उप निरीक्षक लखन देव सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel