हजारीबाग रोड रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कागजात व कपडों से भरा एक पिठ्ठू बैग बरामद किया गया. साथ ही यात्री की पहचान कर उसे सौंप दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह ने बताया कि सुरक्षित नियंत्रण कक्ष धनबाद से सूचना मिली कि पटना-हटिया एक्सप्रेस डाउन के कोच संख्या बी 01 के बर्थ संख्या 53 पर एक यात्री का बैग छूट गया है. सूचना के बाद परसाबाद में तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी राजकुमार चौधरी व परमेश्वर महतो ने उसे कब्जे में लेकर हजारीबाग रोड रेल पोस्ट लाया. दूरभाष पर यात्री को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर उक्त यात्री गुरुवार को हजारीबाग रोड आरपीएफ पोस्ट पहुंचा. वहां उसने अपना नाम सूरज कुमार और निवासी बिहार के गया जिले के सोवाल टेकारी बताया. वह बेगूसराय से गया तक की यात्रा कर रहा था. सामान अधिक होने के कारण वह अन्य सामानों के साथ गया जंक्शन पर उतर गया. इस दौरान उसका पिट्ठू बैग ट्रेन में ही छूट गया. इसमें कई महत्वपूर्ण कागजात व कपड़े थे. इसके बाद उन्होंने रेलवे से इसकी शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है