हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक युवक को भारी सामान के साथ ट्रेन से यात्रा की तैयारी करते ऑन ड्यूटी आफ स्टॉफ ने देखा. शक होने पर आरपीएफ के जवानों ने पूछताछ शुरू की, तो युवक भागने का प्रयास किया. उसके बैग की जांच करने पर उसमें 16 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. इसकी कीमत 5440 रुपये आंकी गयी. इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया. युवक ने पूछताछ में अपना नाम राजीव कुमार (19) बताया. वह बिहार के गया जिला अंतर्गत रामपुर का रहने वाली है. कहा कि वह बेरोजगार है और कमाई के चक्कर में सरिया बाजार से शराब की खरीदारी कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है. युवक को शराब सहित गिरिडीह उत्पाद विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया.अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह, उप निरीक्षक लखन देव कुमार के अगुवाई में चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

