आरपीएफ पोस्ट हजारीबाग रोड के निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. नेतृत्व आरपीएफ उप निरीक्षक लखनदेव सिंह कर रहे थे. इस अभियान में रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें ऑपरेशन महिला सुरक्षा (यू/ए – 162) के तहत एक, ऑपरेशन संरक्षा रेलवे अधिनियम की धारा 159 के तहत चार, धारा 156 के तहत सात व्यक्ति और धारा 167 के तहत पांच व्यक्ति पकड़े गये. जबकि, ऑपरेशन दूसरा की धारा 144 के तहत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सभी अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष अग्रसारित किया गया. सभी को जुर्माना राशि की वसूल कर छोड़ दिया गया. अभियान में ऑन ड्यूटी आरपीएफ जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है