धनवार-सरिया मुख्य सड़क पर मनसाडीह के पास गुरुवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें बरामो निवासी सरयू ठाकुर (70 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल धनवार लाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि सरयू कोलकता कारपोरेशन से रिटायर्ड थे. वह दस बजे अपने घर से पलौंजिया बैंक पेंशन उठाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच मनसाडीह के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. दो बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी जमुआ बाइपास के पास दमगी गांव का युवक चंदन वर्मा व हीरोडीह थाना क्षेत्र के यदुरायडीह गांव के युवक प्रकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक अपनी-अपनी बाइक पर थे. प्रकाश गिरिडीह की तरफ से आ रहा था. वहीं, विपरीत दिशा से आ रहे चंदन वर्मा की बाइक से टक्कर हो गयी. सूचना पर जमुआ पुलिस ने पहुंची और इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया. चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है