आयोजन. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती को लेकर जिले भर में हुए कार्यक्रम
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती को लेकर सोमवार को पूरे जिले में धूमधाम से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके साथ ही लोगों ने डॉ आंबेडक की विचारधारा को आत्मसात करने का संकल्प लिया. इस दौरान जगह-जगह जुलूस व रैली निकालकर लोगों को बाबा साहेब के संदेशों से अवगत कराते हुए उन्हें शिक्षित होने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती श्रद्धा के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य आनंद कमल ने की. सभी ने डॉ आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. छात्र अंश राज व दिवेश मिश्रा ने डॉ आंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ आंबेडकर ने समाज में व्याप्त असमानता, भेदभाव और शोषण के खिलाफ संघर्ष किया और संविधान के माध्यम से एक समतामूलक समाज की नींव रखी. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि भारत के इतिहास में कुछ ऐसे महान व्यक्तित्व हुए हैं जिन्होंने समाज की दिशा और दशा को बदल कर रख दिया. डॉ भीमराव आंबेडकर उनमें से एक हैं. उन्होंने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का नारा देकर समाज को एक नई दिशा दी. कहा कि डॉ आंबेडकर की जयंती केवल एक व्यक्ति का जन्मदिन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन की याद है, जो आज भी हमें प्रेरित करता है. मौके पर राजेंद्र लाल बरनवाल, दिनेश सिंह, निलेश कुमार, गौरव मुखर्जी आदि थे.बॉक्स
एनएसएस ने निकाला पदयात्रा निकालकर दिया सामाजिक न्याय का संदेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

