देवरी प्रखंड के मंडरो बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए शनिवार 17 मई को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. देवरी के सीओ श्यामलाल मांझी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. बताया कि मंडरो बाजार में आये दिन सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इससे निपटने के लिए बाजार में अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा. पूर्व में मापी करवा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को जेसीबी लगाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है