15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ambedkar Jayanti :बाबा साहेब के आदर्शों को याद कर पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

Ambedkar Jayanti :ग्रामीण क्षेत्र में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. गावों में रैली निकालकर लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. इसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

श्रद्धा-सुमन. ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से लोगों ने मनायी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती, रैली निकाली गयी

अन्नपूर्णा देवी ने किया भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर घोड़थंभा में आंबेडकर विचार मंच के बैनर तले कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी थी. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया. कहा कि निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लोग उनके पदचिह्नों पर चलने का काम करेंगे. आज हम वैसे महापुरुष को याद कर रहें हैं, जिन्होंने भारत के इतिहास में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकार की नींव रखी. कहा कि बाबा साहेब एक विद्वान ही नहीं, बल्कि समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, वकील और एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. बाबा साहेब के पंचतीर्थ स्थल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित करने का काम किया. कहा कि पूरा विश्व में भारत महान है और भारत का संविधान महान है, तो वह बाबा साहेब का देन है.

ये थे उपस्थित

मौके पर सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, सत्यनारायण दास, ओम प्रकाश वर्मा, पवन साव, अरविंद साव, सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, उषा देवी, अकेंद्र साव, प्रियंका देवी, ब्रिटिश रजक, दामोदर वर्मा, अनिल तुरी, भुनेश्वर रजक, सुखदेव रजक, कौशल्या दास, मुखिया संतोष साव, रंजीत कुमार आदि थे. कार्यक्रम का नेतृत्व कामेश्वर रविदास व संचालन टुनटुन कुमार कुमार ने किया.

बिरनी में भी हुआ कार्यक्रम

प्रखंड मुख्यालय में दो अलग-अलग जगहों पर बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. आयोजन भाजपा व भाकपा माले के कार्यकर्ता ने किया. भाजपा के बैनर तले सैकड़ों महिला-पुरुष गाजे-बाजे के साथ जुलूस में शामिल हुए. जुलूस की शक्ल में सभी नारेबाजी करते हुए पुराना प्रखंड मुख्यालय भवन के सामने पहुंचे. यहां शेड में सभा हुई. लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यर्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष भाजपा नेता लक्ष्मण दास ने की. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, मुखिया दिलीप दास, सहदेव यादव, किशुन राम, जगदीश मोदी, प्रकाश सिन्हा, गंगाधर दास, सुभाष दास, प्रेमचंद वर्मा, दिनेश दास, अनीश दास, राजेंद्र दास, तुलसी यादव, सुरेश दास आदि थे.

देवरी में याद किये गये बाबा साहेब

मनकडीहा स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक डॉ मंजू कुमारी ने बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए संगठित रहकर शिक्षित समाज की स्थापना पर जोर दिया. मौके पर जिप सदस्य बिमल कुमार सिंह, सुरेश हाजरा, जानकी राम, डॉ प्रफुल्ल कुमार सिंह, शिक्षक बासुदेव दास, रामकिशुन यादव, कुलदीप राय, दशरथ राय, बजरंगी साव, नागेश्वर दास, रामचंद्र दास, अयोध्या दास, संजय कुमार राय, महादेव दास, तारणी दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel