भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती एक ऐतिहासिक निर्णय है. यह कदम महंगाई के खिलाफ देश को मिला बड़ा गिफ्ट है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. महंगाई घटेगी और लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी. वहीं व्यापारियों और उद्योगों को भी प्रतिस्पर्धा में मजबूती मिलेगी.
भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी
कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी. यह ना केवल अन्नदाता किसानों और उद्योग जगत को मजबूती देगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा. श्री साव ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनायेंगे और भारत को आत्मनिर्भर बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

