अनूसूचित जाति जिला कमेटी और रविदास महासभा के बैनर तले लोग व्हीटी बाजार में जमा हुए. यहां से बड़ा चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड, पदम चौक, काली बाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए वे लोग आंबेडकर चौक पहुंचे. सभी लोग डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे और माल्यापर्ण किया. जीवन दास, अर्जुन बैठा, सुनील पासवान, कमल दास, नारायण दास, रवि दास, दीपक दास, कौलेश्वर दास, सुखदेव दास, मोहन कुमार दास, मधु राव, ललन नागवंशी, जोगेश्वर दास, उज्ज्वल कुमार, चैता दास, वीणा देवी, महालाल बौद्ध, राजू दासू, धर्मवीर रविदास, सुरेंद्र तुरी सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
झामुमो नेताओं ने मनायी डॉ आंबेडकर की जयंती
झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में डा. आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका नमन किया गया. इस दौरान श्री सिंह ने डा. आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर झामुमो के अजीत कुमार पप्पू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.माले नेताओं ने किया बाबा साहेब को याद
भाकपा माले नेताओं ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव और वरिष्ठ नेता पूरन महतो की अगुवाई में झंडा मैदान से रैली निकालकर आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर मुख्य रूप से माले नेता जिला कमिटी सदस्य राजेश सिन्हा, मनौवर हसन बंटी, शंकर पांडेय, कन्हाई पांडेय भी शामिल थे. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पास किये गये वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये गये. मौके पर सनातन साहू, राजकुमार, एकराम, चुन्नू, मजहर, अखिलेश, संजय यादव, भीम, नवाब, चंदन गुप्ता आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर गुरुदास चटर्जी के शहादत दिवस पर माले ने झंडा मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

