ओझाडीह पंचायत के बंदगारी गांव में रविवार की रात एक महिला के कमरे में घुसकर गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. पीड़िता के आवेदन पर बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपी का नाम छोटू कुमार राणा बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में जुट गयी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उसके पति मजदूरी करने बाहर गये थे. रविवार की रात वह अपने घर में दो बच्चों के साथ सोई थी. देर रात को छोटू कुमार राणा उसके घर में घुस गया और मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
अपने साथ चाकू लेकर आया था आरोपी
पीड़िता ने बताया कि वह अपने साथ चाकू भी लाया था, इसीसे डर के मारे वह हल्ला नहीं कर सकी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक उसके घर की खिड़की के रास्ते फरार हो गया. इसके बाद रात में ही पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी. सोमवार को गांव में सामाजिक स्तर से मामले को निपटारा का प्रयास किया, लेकिन आरोपी के नहीं पहुंचने के बाद पीड़िता थाना पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

