महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि ऐसे अभियानों से निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मंदरामो मध्य विद्यालय तथा लुतियानो उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच नशा मुक्ति को लेकर कविता पाठ तथा स्लोगन लेखन के माध्यम से विचार प्रस्तुत किया. वहीं विद्यार्थियों को नशा-पान से दूर रहने की अपील की गयी. आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा व रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगनों व कविता के माध्यम से नशा के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को बताया.
विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार सिंह ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशा पान से दूर रहें तथा विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें. समाज के लिए मदिरा पान का सेवन करना एक प्रमुख समस्या बन गयी है. इस समस्या को दूर करने के लिए सभी वर्गों को सहयोग करने की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम में रानी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियांशु कुमारी, अनीता, सुनीता, गायत्री देवी, लखन यादव, वीरेंद्र मंडल समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

