25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :आरा मिल में छापेमारी, एक लाख की सामग्री जब्त

Giridih News :वन विभाग ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सरिया थाना क्षेत्र के पोटमा में संचालित एक अवैध आरा मिल में छापेमारी की. इस दौरान लगभग एक लाख रुपये की सामग्री जब्त की गयी. इसे सरिया स्थित वन परिसर कार्यालय प्रांगण लाया गया.

वन विभाग ने सबलपुर पंचायत के पोटमा गांव में की कार्रवाई

वन विभाग ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सरिया थाना क्षेत्र के पोटमा में संचालित एक अवैध आरा मिल में छापेमारी की. इस दौरान लगभग एक लाख रुपये की सामग्री जब्त की गयी. इसे सरिया स्थित वन परिसर कार्यालय प्रांगण लाया गया. अभियान वन परिसर पदाधिकारी सुरेश राम के निर्देश पर वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. अंशु कुमार ने बताया कि सरिया प्रखंड क्षेत्र की सबलपुर पंचायत अंतर्गत पोटमा गांव से लगातार अवैध रूप से आरा मिल संचालन की सूचना प्राप्त हो रही थी. इसके तहत रविवार को एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. अभियान के दौरान संचालक मौका देखकर भागने में सफल रहा. लेकिन. मौके से आरा मिल संचालन में प्रयोग आने वाले डीजल इंजन सेट, लकड़ी चिराई मशीन, आरा, चक्का, बोटा व चिरान लकड़ी आदि जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि कि जहां से भी अवैध रूप से आरा मिल संचालन की सूचना प्राप्त मिलेगी, तत्काल कार्रवाई की जायेगी.

वन अधिनियम के तहत एक आरोपित

वनपाल श्री पांडेय ने बताया कि इस अवैध आरा मिल के संचालक संतोष मिस्त्री के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम और आरा मिल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. अभियान में फॉरेस्टर वन रोपण रंजन कुमार, फॉरेस्टर विष्णुगढ़ संजीत रविदास, फॉरेस्टर बगोदर डीलो रविदास, वनरक्षी कुंदन दास, सुदीप गंजू, सोमनाथ मोदक, अभिषेक कुमार, आनंद प्रजापति, सरफराज आलम, इंदु कुमारी, सरिता कुमारी, विनोद गंजू, विष्णु राय, हैदर अली समेत अन्य कर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel