राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने राहुल कुमार को पुरस्कृत किया. सोमवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर छात्र को सम्मानित किया गया. तीसरी कक्षा के छात्र राहुल को मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया धानेश्वर साव ने सम्मानित किया. सीआरपी महेश मिस्त्री ने एफएलएन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि वर्ष 2026-27 तक कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए सार्वभौमिक साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करने के लिए निपुण भारत कार्यक्रम शुरू किया गया है.
ये लोग रहे मौजूद
समारोह की अध्यक्षता महेश मिस्त्री तथा संचालन तरुण बनर्जी ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, शिवशंकर रूपांशु, अशोक सिंह, गिरधारी पासवान, पंकज कुमार, टीपन राय, कैलाश वर्मा, गुड़िया देवी, मनी महतो, मुकेश साव, रामेश्वर साव, यशोदा देवी, मुनिया देवी, शंकर वर्मा, महेश पंडित, जीतन साव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है