गांडेय प्रखंड में वर्ग तीन से सात तक के वार्षिक परीक्षा के नाम पर सरकार व विभाग महज खानापूर्ति कर रही है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बुधवार को विभिन्न स्कूलों में दिखा. कहीं ब्लैक बोर्ड में प्रश्न पत्र लिखा जा रहा था तो कहीं प्रश्न पत्र डाउन लोड कर बच्चों के बीच फ़ोटो कॉपी बांटी जा रही थी. इस दौरान मवि बुधुडीह में ब्लैक बोर्ड में प्रश्न लिख कर बच्चों की परीक्षा ली गयी. इधर पीएम श्री मवि गांडेय के प्रधानाध्यापक बुलेंद्र मुर्मू ने बताया कि स्कूल में तीन कक्षा की परीक्षा स्मार्ट बोर्ड से ली गयी जबकि अन्य तीन वर्ग की परीक्षा के लिए ब्लेक बोर्ड में प्रश्न पत्र लिखा गया. बताया कि बिजली आने पर प्रश्न पत्र की प्रति फोटोकॉपी कर बच्चों के बीच बांटी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

