भुक्तभोगी रामेश्वर तुरी ने गांडेय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि इरकिया में उनके नाम से मनरेगा के तहत तालाब निर्माण योजना की स्वीकृत हुई है. स्वीकृति के बाद तालाब निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी क्रम में 14 अप्रैल को बरमसिया वन के पंसस गुड़ा मियां उर्फ अब्बास अंसारी कार्यस्थल पर आये और गाली-गलौज की. मारपीट का भय दिखाकर मजदूरों को भगा दिया. इसके बाद तालाब निर्माण के लिए 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. मना करने पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों के सामने उसे अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी. हो हल्ला पर सोबराती मियां, सुखदेव यादव, गणेश तुरी आदि वहां आये और उसे बचाया. वार्ड सदस्य ने भी की शिकायत इधर, पंचायत के वार्ड सदस्य रामचंद्र पासी ने भी पंसस के अब्बास अंसारी के विरुद्ध जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर ग्रामीणों के सामने गाली गलौज कर अपमानित करने का आरोप लगाया है. थाना में आवेदन देकर कहा है कि पंसस वार्ड सदस्य की पत्नी भीखनी देवी के पास एक कागज पर हस्ताक्षर कराने आया था. मना करने पर जातिसूचक शब्द के साथ गाली-गलौज की. थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है. आरोप निराधार : पंसस: पंचायत समिति सदस्य अब्बास अंसारी ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप निराधार है. पंचायत में मनरेगा व अन्य योजनाओं में अनियमितता व जेसीबी के उपयोग का विरोध किये जाने के कारण उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

