7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी में घरवालों को बंधक बना व मारपीट कर पांच लाख रुपये की संपत्ति लूटी

देवरी थानांतर्गत जलखरियोडीह मोड़ स्थित मां डिजिटल स्टूडियो, वस्त्रालय, शृंगार व शू स्टोर के संचालक के घर में अपराधी मंगलवार की रात डेढ़ बजे घुस गये. अपराधियों ने दुकान व घर से पांच लाख रुपये की संपत्ति लूट ली.

जलखरियोडीह मोड़ स्थित मां डिजिटल स्टूडियो, वस्त्रालय, शृंगार व शू स्टोर के संचालक के यहां लूटपाट

ऋण का पैसा ढूंढ़ रहे अपराधियों ने गृहस्वामी की पिटाई की, घायल

देवरी.

देवरी थानांतर्गत जलखरियोडीह मोड़ स्थित मां डिजिटल स्टूडियो, वस्त्रालय, शृंगार व शू स्टोर के संचालक के घर में अपराधी मंगलवार की रात डेढ़ बजे घुस गये. अपराधियों ने दुकान व घर से पांच लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. बताया जाता है कि दरवाजा खोले जाने की आवाज पर घरवाले जग गये. अपराधियों ने घरवालों को बंधक बना मारपीट की. मारपीट में गृहस्वामी छोटन कुमार राणा (29) जख्मी हो गया. छोटन का उपचार सीएचसी देवरी में करवाया गया. बजगुंदा मिस्त्री टोला निवासी छोटन कुमार राणा जलखरियोडीह मोड़ में रहकर दुकान चलाता है. मकान के अगले हिस्से में दुकान है और पिछले हिस्से में परिवार रहता है. भुक्तभोगी छोटन राणा के मुताबिक, अपराधियों ने घर के पीछे लगे दरवाजा की कुंडी उखाड़कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. रात करीब डेढ़ बजे छोटन राणा व उसकी पत्नी घर की छत पर सो रहे थे. दरवाजा खुलने की आवाज पर छत से नीचे उतरे, तो अपराधियों को अपने घर में देखा. अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर बक्से में रखी सोने की अंगूठी, चेन, मांगटीका, मंगलसूत्र व चांदी की पायल और दुकान में रखी 50 पीस साड़ी, 50 पीस जींस, इलेक्ट्रॉनिक सामान व मनिहारी आइटम व 25 हजार रुपये नगद लूट लिये.

जान मारने की धमकी पर डर गये परिवार के सदस्य :

अपराधियों की संख्या चार थी. सबने चेहरे ढंक लिये थे. वे हिंदी व खोरठा में बातचीत कर रहे थे. लगभग दो घंटे तक घर के सदस्यों को बंधक बनाये रखा. बताया जाता है कि जेवरात व दुकान का सामान मिलाकर पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति व नकदी अपराधियों ने लूट ली. छोटन कुमार राणा ने बताया कि दो दिन पूर्व उसने आई फाइनेंस राजधनवार की शाखा से दो लाख रुपये का ऋण लिया था. इसकी जानकारी अपराधियों को थी. अपराधी बंधक बना उनसे ऋण की राशि की मांग कर रहे थे. राशि नहीं मिलने पर छोटन राणा, उसकी पत्नी सविता देवी व पुत्र रौनिक कुमार के साथ मारपीट की. जान से मारने की धमकी तक दी. बताया कि ऋण की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर करवायी थी. नकद राशि घर में रहती, तो अपराधी उसे भी लूट लेते. इधर, चोरी की घटना की सूचना पर देवरी थाना के एसआई रिषु सिन्हा जलखरियोडीह पहुंचकर गृहस्वामी से पूछताछ कर वारदात की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें