घटना के संबंध में मकान मालिक हेठनगर निवासी विजय कुमार बर्णवाल बताया कि वे अपने घर को बंद कर परिवार के साथ छठ मनाने के लिए अपने साढ़ू के घर बोकारो थर्मल गये थे. बुधवार की सुबह घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख एक परिचित ने उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना के बाद जब विजय घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार सहित सभी कमरों के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है, घर का सारा सामान इधर-उधर विखरा पड़ा है, साथ ही घर में रखा 2 लाख रुपया, सोने का एक चेन, एक हार, दो झुमका, एक नथनी, पांच अंगूठी, चांदी का दो ब्रासलेट, एक कड़ा, एक कमरबंध, दो जोड़ा पायल, एक चेन, पूजा का बर्तन व कुछ जरूरी कागजात नहीं है. जिसके बाद घटना की जानकारी निमियाघाट पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद और थाना प्रभारी सुमन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
घर बंद पाकर अपराधियों ने की चोरी, बाहर के गिरोह पर पुलिस को है शक : एसडीपीओ
बंद घर में चोरी की घटना को लेकर डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर वे स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान घर के सभी सदस्य बोकारो गए हुए थे और घर में ताला बंद था. इसी का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. एसडीपीओ ने कहा कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि घटना किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा नहीं की गई है. आशंका है कि यह किसी बाहर से आए गिरोह का काम है. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

